चुबकिया ताल गांव स्थित गुरुकृपा पब्लिक उमावि में बुधवार को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें सत्र 2019-20 से 2023-24 तक कक्षा 10 व 12 में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष ने की, जबकि संस्था निदेशक धनसिंह शास्त्री, प्राचार्य मदनलाल शर्मा और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर कक्षा 10 में 96.50% और कक्षा 12 (विज्ञान) में 96% अंक हासिल करने पर कोमल पुत्री सुरेंद्र कुमार शर्मा को स्कूटी भेंट की गई।