गुरुकृपा पब्लिक स्कूल, बावड़ी में शनिवार को मदर्स डे के मौके पर एक भावनात्मक ‘मेडल सेरेमनी’ आयोजित की गई। इस अवसर पर एसओएफ ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीतने वाले 208 छात्रों ने अपने मेडल अपनी मां, दादी और नानी को समर्पित किए। बच्चों ने इस मौके पर अपनी मां के चरणों में जाकर उन्हें मेडल अर्पित करने का संकल्प लिया।
इस वर्ष 317 छात्रों में से 208 ने साइंस, सोशल स्टडीज और गणित विषयों में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का मान बढ़ाया। इस विशेष मौके पर संस्था के राकेश कुल्हरी ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और कार्यक्रम का संचालन बच्चों ने स्वयं किया।