जयपुर के शेरा गढ़वाल को अजमेर हाइवे पर गैस अग्निकांड में लोगों की जान बचाने के लिए सोमवार को जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान में सम्मानित किया गया। शेरा ने एक दर्जन से अधिक लोगों की जान बचाई थी। इस मौके पर मूंडवाड़ा के पूर्व सरपंच महावीर परसवाल ने शेरा को माला और साफा पहनाया। संस्थान के अन्य सदस्य और एसएफआई के प्रमुख नेताओं ने भी इस सम्मान समारोह में भाग लिया।