गोपाल फोगावट की स्मृति में 17वां रक्तदान शिविर व श्रद्धांजली सभा 5 अप्रेल को…

कार्यक्रम के पोस्टर का किया विमोचन

गोपाल फोगावट स्मृति प्रन्यास की ओर गोपाल फोगावट की स्मृति में 5 अप्रेल शनिवार को सुबह 9 बजे रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजली सभा आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन बुधवार को प्रन्यासियों ने धाबाई क्लिनिक पर किया।

प्रन्यास के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र धाबाई ने बताया कि शहीद फोगावट की स्मृति में सांवली सर्किल जयपुर बीकानेर बाईपास स्थित भारतीय शिक्षा संकुल में 17वां रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजली सभा आयोजित की जाएगी। प्रन्यास के महामंत्री संपत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया है। इस दौरान डॉ. रविंद्र धाबाई, सम्पत सिंह चारण, मनीष डीडवानियां, राजीव शर्मा, रिछपाल फोगावट, मामराज ढाका, शिशपाल चेचू, ओमेंद्र चारण, रामस्वरूप पाटोदा, राजेश रोलन, सुमित जोशी आदि मौजूद रहे।

abtakhindi news