गोयनका पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों में छात्रों ने उत्कृष्ट अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। कक्षा 10वीं में हर्षिता ने 93.20% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया। हंसिका खाटूवाला ने 91.80% और मुदिता खाटूवाला ने 85.20% अंक हासिल किए। स्कूल का 10वीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 12वीं में विज्ञान वर्ग से हिमांशु ने 90.4% अंक प्राप्त किए। वाणिज्य वर्ग में मयंक जखोडिया ने 82% अंक हासिल किए। प्राचार्य डॉ. हिना अरोड़ा, संस्थान निदेशक डॉ. एन रविंद्रा और संयुक्त सचिव डॉ. राजेश आचार्य ने विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्रों की मेहनत रंग लाई है। आने वाले सत्र में भी ये सिलसिला जारी रहेगा। अध्यक्ष श्याम सुंदर गोयनका ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं।