ग्रामीण ओलंपिक कल से शुरू का होने जा रहा आगाज, डोटासरा ने कहा ग्रामीण प्रतिभाओं का बढ़ेगा मनोबल

राजस्थान में कल से ग्रामीण ओलंपिक का आगाज होने जा रहा है. ग्रामीण ओलंपिक के लिए अब तक करीब 30 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. ओलंपिक खिलाड़ियों की अलग-अलग टीमें बनाई गई है

राजस्थान में कल से शुरू होकर 3 दिन चलने वाले ग्रामीण ओलंपिक कार्यक्रम में प्रदेश की हर ग्राम पंचायतों पर करीब 8 से 12 खेलों का आयोजन होगा. खेल के लिए अब तक करीब 30 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं

ग्रामीण ओलंपिक को PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर आवास के कार्यक्रम के दौरान आज पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा अपने आवास पर मीडिया से रूबरू हुए, जहां उन्होंने ग्रामीण ओलंपिक के बारे में जानकारी दी. डोटासरा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ही ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं सामने आएगी. पूरे देश में पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब किसी प्रदेश में ऐसे खेल का आयोजन हो रहा हो, जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल हो.

डोटासरा ने कहा कि जिस प्रधानमंत्री ने देश को डिजिटल क्रांति दी. देश में टेक्नोलॉजी को विकसित किया, उसी के नाम पर इससे ग्रामीण ओलंपिक का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में इससे ग्रामीण ओलंपिक से ग्रामीण क्षेत्र की कई प्रतिभाएं सामने आएगी, जिनका खेल क्षेत्र में आगे विकास किया जाएगा.

डोटासरा ने कहा कि ग्रामीण ओलंपिक के लिए 30 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों का आवेदन हो चुका है, जिनमें युवा बुजुर्ग भी शामिल है. ब्लॉक लेवल पर 3 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में आठ से 12 तरीके के खेलों का आयोजन होगा, जिसमें बैडमिंटन, हॉकी आदि शामिल है. इस खेल के लिए अलग-अलग टीमें भी बनाई गई है. जो ग्राम पंचायत पर जीतने के बाद ब्लॉक लेवल फील्ड डिस्टिक लेवल और उसके बाद स्टेट लेवल पर खेलेगी. डोटासरा ने कहा कि सरकार में इनका मनोबल बढ़ाने के लिए इन्हें टी-शर्ट, कीट आदि देगी.

govind singh dotasarahindi newsPCC Chief Dotasararajasthan hindi newsrajasthan newsRajasthan OlympicsRural Olympicssikar hindi newsSIKAR NEWS