ग्रामीण ओलंपिक: टीम को बाहर करने और धांधली का विरोध कर रही टीम के साथ मारपीट

सीकर जिले के बावड़ी में चल रही ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल में हॉकी प्रतियोगिता के दौरान बेवजह टीम को बाहर करने और धांधली का विरोध कर रही टीम के साथ मारपीट की गई. जिससे 4 बालिकाओं के गंभीर चोटें आई है.

सीकर जिले में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल में हॉकी प्रतियोगिता के दौरान बेवजह टीम को बाहर करने और धांधली का विरोध कर रही टीम के साथ मारपीट की गई. मलिकपुर टीम की खिलाड़ियों ने हॉकी स्टिक से मारपीट की. जिससे 4 बालिकाओं के गंभीर चोटें आई है. चारों को इलाज के लिए रींगस कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. मामले में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. 

बावड़ी कस्बे में मंगलवार शाम नेशनल हाईवे 52 के पास राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के मैदान में लाखनी और मलिकपुर टीम का मैच था. मैच शुरू होते ही मलिकपुर टीम की खिलाड़ियों ने हॉकी स्टिक से लाखनी टीम की खिलाड़ियों से मारपीट की.

आयोजकों का कहना है कि लाखनी और मलिकपुर के बीच में मैच चल रहा था. मैच खत्म होने के 4 मिनट पहले दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में टकरा कर जमीन पर गिर गई. जिस कारण उनके चोट आई है. खिलाड़ियों के टकराने और एंपायर के दिए गलत फैसले के विरोध में मैच देखने के लिए आए लाखनी गांव के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ग्राउंड पर पहुंचकर विरोध भी जताया. 

लाखनी टीम प्रभारी गायत्री ने आरोप लगाया कि प्रतियोगिता आयोजकों के द्वारा निर्धारित समय के 1 घंटे बाद दबाव में लेकर मैच करवाया गया. इसी दौरान मलिकपुर टीम की खिलाड़ियों के द्वारा पूर्व नियोजित तरीके से हॉकी स्टीको से मारपीट की. जिससे मोनिका बाजिया, रवीना कुड़ी, हंसा बाजिया और मोनिका धायल के चोट आई. इलाज के लिए रींगस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. 

 

rajasthan hindi newsrajasthna newsSikarsikar hindi newssikar khabarSIKAR NEWS