ग्राम पंचायत छापोली को नगर पालिका बनाने की मांग …

मुख्यमंत्री के नाम सर्व समाज के लोगों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के छापोली ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाने की मांग को लेकर बुधवार को सैकड़ो ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी सुमन सोनल को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि छापोली ग्राम पंचायत वर्ष 2011 के अनुसार 11000 मतदाता है वर्तमान में 25000 मतदाता है वह तीन राजस्व गांव है सरकारी सीनियर स्कूल पर पांच प्राथमिक माध्यमिक वन निजी स्कूल संचालित है इस दौरान सभी विभागीय कार्यालय स्थापित है वहीं उप स्वास्थ्य केंद्र भी बड़े स्तर पर संचालित है। यह दौरान छापोली के सर्व समाज के लोगों ने छापोली ग्राम पंचायत को नगर पालिका बनाने की मांग की है नहीं ज्ञापन देने वालों में किशन लाल सैनी, सुनील कुमार, शिवनाथ सिंह, पवन कुमार, रामेश्वर लाल, प्रवीण कुमार, सुल्तान सैनी, सुरेश, हंसराज कबीर, सुभाष भाकर, फारूक, कमलेश, बाबूलाल, प्रकाश, रोहिताश यादव ,महावीर सहित बड़ी संख्या में अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

abtakhindi news