अखिल भारतीय गायक पंचायत सीकर द्वारा 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ग्राहक जागरण पखवाड़े का प्रारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन समारोह विद्या भारती स्कूल सीकर में आयोजित किया गया जिसमें ग्राहक अधिनियमों के बारे विस्तृत जानकारियां दी गई जिसके अंतर्गत ग्राहकों को किस तरह अपने अधिकारों का उपभोग कर कैसे धोखाधड़ी से बच सके। जिला सचिव राकेश कट्टा ने बताया कि ग्राहक जागरण पखवाड़े के तहत विभिन्न महाविद्यालय में, सार्वजनिक स्थलों, चलो कार्यालयों की ओर, बाजारों में, संगठन द्वारा कार्यक्रम करने की प्रक्रिया तैयार की। इस अवसर पर प्रांत सदस्य सतवीर सिंह, जिला अध्यक्ष अनिल ढूकिया, जिला सचिव राकेश कट्टा, जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सोनी, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार पारीक, बलदेव सैनी, गजेंद्र सैनी, लोकेश कुमार, चंद्र प्रकाश, पुष्पेंद्र सहित विद्यालय स्टाफ तथा बच्चे उपस्थित रहे
ग्राहक जागरण पखवाड़े का उद्घाटन, ग्राहकों को अधिकारों के प्रति किया जागरूक…
स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुआ उद्घाटन समारोह
