ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर 17 मई से: सहायक राज्य संगठन आयुक्त ने व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण
#Jhunjhunu: 17 मई से स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनू में विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें मेहंदी, ब्यूटी पार्लर, नृत्य, स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर, योग व्यायाम, प्राणायाम, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई प्लास्टर ऑफ पेरिस के खिलौने जैसे विभिन्न कौशल की ट्रेनिंग दी जाएगी.
झुंझुनू. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय बेसिक कोर्स के अवसर पर बीकानेर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मान महेंद्र सिंह भाटी ने स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर संचालित शिविर का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद भाटी व्यवस्थाओं एवं टीम द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग को देखकर खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्काउटिंग जीवन जीने का तरीका सिखाती है. हम सबको देश के लिए सुयोग्य नागरिक तैयार करने हेतु स्काउट गाइड संगठन से अधिकाधिक छात्र छात्राओं को जोड़कर उन्हें सुनागरिक बनाने को प्रेरित करना चाहिए.
भाटी कहा कि स्काउट गाइड के माध्यम से छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक कोशल हेतु भी तैयार किया जाता है और 17 मई से स्काउट गाइड कार्यालय झुंझुनू में विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें मेहंदी, ब्यूटी पार्लर, नृत्य, स्पोकन इंग्लिश, कंप्यूटर, योग व्यायाम, प्राणायाम, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई प्लास्टर ऑफ पेरिस के खिलौने जैसे विभिन्न कौशल की ट्रेनिंग दी जाएगी.
सीओ स्काउट महेश कालावत ने बताया कि 17 मई से 25 जून तक संचालित होने वाले कौशल विकास शिविर में पंजीकरण की प्रक्रिया निरंतर जारी है और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं महिलाओं ने भी इस हेतु अपना पंजीकरण करवाया है. शिविर में दक्ष विषय विशेषज्ञों द्वारा अपनी अभिरुचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा शिविर समाप्ति पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं, महिलाओं, युवतियों को कार्य दक्षता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.