– केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अोर से मंगलवार को घोषित 10वीं र के रिजल्ट में विद्याश्रम ग्लोबल एकेडमी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले ही सेशन में स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इस उपलब्धि पर स्कूल में जश्न मनाया गया। छात्र, शिक्षक व अभिभावकों ने मिलकर खुशी मनाई। ट्रस्टी महावीर पांडे, संस्था निदेशक मंजू लाटा तव सीईओ अनुराधा पांडे ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं सतवीर शर्मा ने तिलक लगाकर स्वागत किया। सीईओ अनुराधा पांडे । ने कहा कि अच्छा शिक्षक वही होता है जो लगातार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तदेने का प्रयास करता है। इस मौके पर मैनेजर कृष्ण गोपाल पांडे सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।