घट स्थापना के साथ जीण माता मेला शुरू, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे दर्शन के लिए
शारदीय नवरात्र के मौके पर सीकर में जीणमाता मेला शुरू हो चुका है. भीड़ होने पर मंदिर के 5 गेट खोल दिए जाएंगे. सुरक्षा में 500 से पुलिसकर्मी तैनात किए गए है.
आज से शारदीय नवरात्रि के मौके पर सीकर के जीणमाता में नौ दिवसीय मेला शुरू हुआ. आज सुबह से ही बैरिकेडिंग में हजारों श्रद्धालु दर्शनों के लिए लाइन में लगे हुए हैं. दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. नौ दिवसीय मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करेंगे.
मंदिर पुजारी रजत पाराशर ने बताया कि घट स्थापना के साथ ही मेले की शुरुआत हो चुकी है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरीके की कोई परेशानी नहीं हो. इसके लिए जिला प्रशासन और मंदिर कमेटी ने पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. इसके साथ ही आज मंदिर को कोलकाता, बेंगलुरु और मुंबई से आए फूलों से सजाया गया है.
पाराशर ने बताया कि खाटू में बीते दिनों हुए हादसे के बाद मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि यदि भीड़ ज्यादा होती है तो मंदिर के सभी पांच गेट खोल दिए जाएंगे. जिससे कि भीड़ का दबाव न बढ़े. बीते दिनों सीकर के खाटू श्याम मंदिर में भगदड़ में 3 महिलाओं की मौत हो गई थी. इस दौरान जीण माता मेले को लेकर पहले ही निर्णय किया गया था कि मेले के दौरान मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा.
इसके साथ ही मंदिर परिसर में जगह-जगह एलईडी स्क्रीन भी लगाई हुई है. जहां स्क्रीन पर जीणमाता के दर्शन हो रहे हैं. 2 साल बाद बिना किसी पाबंदी के हो रहे इस मेले को लेकर इस बार कस्बे के व्यापारियों में भी काफी खुशी है. इस बार मेले के दौरान यहां अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है.
मेले में इस बार 500 पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं. इसके साथ ही 15 पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में तैनात हैं. जो चेन स्नेचिंग जैसी घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं. इसके साथ ही 70 सीसीटीवी कैमरे से मेले की निगरानी रखी जा रही है.कस्बे में इस बार तीन जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है.