घर-घर परिंडा अभियान: लियो क्लब सीकर ने लगाए पक्षियों के लिए परिण्डे
Leo Club Sikar: भीषण गर्मी के मद्देनजर पक्षियों के लिए परिंडे रखने का अभियान की शुरूआत क्लब सदस्य आगामी प्रेसिडेंट ने अपने घर से की. शुरुआत करते हुए सभी क्लब सदस्यों से अपने घर पर परिंडे लगाने के लिए आग्रह किया.
Sikar News: लियो क्लब सीकर के सदस्यों द्वारा साधारण मीटिंग मे एक अहम फैसला लिया गया. इसके तहत हर वर्ष की भांति भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए, घर-घर परिंडा अभियान कार्य शुरू किया गया. क्लब अध्यक्ष लियो रोहन अग्रवाल ने बताया कि लियो क्लब सीकर, परिंडे लगाने की गतिविधि पूरे माहवार करेगा.
क्लब सदस्य आगामी प्रेसिडेंट लियो अभिषेक तिवारी व लियो माधुरी तिवारी ने अपने घर से परिंडे लगाने की शुरुआत करते हुए सभी क्लब सदस्यों से अपने घर पर परिंडे लगाने के लिए आग्रह किया. साथ ही आसपास की दुकानों पर भी परिंडे बांटे गए ताकि लोग अपने-अपने घरों की छतों पर पक्षियों के लिए परिंडे लगा सके. साथ ही क्लब के सदस्य आस पास के लोगों को परिंडों में नियमित अंतराल पर व पानी एवं चुग्गा डालने के लिए प्रेरित करेंगे.
इस दौरान कार्यक्रम मे क्लब डायरेक्टर लियो लॉयन सज्जन अग्रवाल, लियो लॉयन लियो अखिलेश कौशिक, लॉयन किरण तिवारी, लियो लॉयन मेघा अग्रवाल, लियो विकास कुमावत, लियो रितिका गोयल, लियो रजनी अग्रवाल, लियो नीरज अग्रवाल, लियो दीपांशु मित्तल, लियो बृज किशोर कुमावत, लियो जितेंद्र खेतान आदि क्लब सदस्य मौजूद रहे.