श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज में रविवार 29 दिसंबर 2024 को एनाटोमी डिपार्टमेंट में ऑर्थोपीडिक डिपार्टमेंट एवं शेखावाटी आर्थोपेडिक सोसायटी के संयुक्त प्रयासों से एक दिवसीय घुटने की आर्थोस्कोपिक केडेवेरिक वर्कशॉप का आयोजन हुआ। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर,डॉक्टर प्रथमेश जैन ,डॉक्टर राहुल खन्ना ,डॉक्टर विक्रम शर्मा एवं डॉक्टर रविंद्र लामोरिया ने डेलीगेट्स को घुटने की आर्थोस्कोपिक के बारे में विस्तार से समझाया एवं केडेवर के मृत शरीर पर आर्थोस्कोपिक के गुर सिखाए।ACL , PCL एवं मेनिस्कस इंजरी के रिपेयर एवं कंस्ट्रक्शन के बारे में विस्तार से हेड्स ओन वर्कशॉप से समझाया।
इस कार्यशाला में शेखावाटी एवं आस पास के क्षेत्र के लगभग 70 आर्थोपेडिक सर्जन सम्मिलित हुए।
इस कार्यशाला से घुटने की गुणवत्ता युक्त आर्थोस्कोपिक सर्जरी शेखावाटी क्षेत्र में ही होने लगेंगी। आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष एवं शेखावाटी आर्थोपेडिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर यूसुफ़ अली देवड़ा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। सोसायटी के सचिव डॉक्टर महेन्द्र बुडानिया ने कार्यक्रम का संचालन किया , एवं ऑर्थोस्कोपी सेट्टप के बारे में चर्चा की । ओर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉक्टर शिवपाल कुडी ने भी बहुत अच्छा कार्यक्रम आयोजित करने में सहयोग किया ।
कार्यशाला के अंत में गुरु कृपा हॉस्पिटल में डॉक्टर प्रथमेश जैन ने एक मरीज़ के घुटने में ACL की सफल रि लाइव सर्जरी करके डेलीगेट्स को लाभान्वित किया किया!
कार्यशाला के आयोजन , प्रिंसिपल एवं कंट्रोलर प्रोफ़ेसर डॉक्टर शिव रतन कोचर एवं वाइस प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर डॉक्टर अशोक चौधरी एवं सुपरिंटेंडेंट प्रोफ़ेसर डॉक्टर महेन्द्र कुमार खिंचड़ के संरक्षण में हुआ। कार्यशाला को सफल बनाने में एनाटोमी डिपार्टमेंट की विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर सर्यु सैन एवं एसिसटेंट प्रोफ़ेसर डॉक्टर विश्व दीपक का विशेष योगदान रहा । पी एस एम डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉक्टर आशीष बैनर्जी एवं एकेडेमिक प्रभारी एसोसिएट प्रोफ़ेसर डॉक्टर कविता चौधरी ने पूर्ण सहयोग किया। सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर यूसुफ़ अली देवड़ा बताया कि शेखावाटी आर्थोपेडिक सोसाइटी के डॉक्टर एन एस गढ़वाल ,डॉक्टर आर सी डाका ,डॉक्टर DP चौधरी, डॉक्टर महेंद्र बुडानिया , डॉक्टर रमाकांत टीबड़ा,डॉक्टर अली हसन ,डॉक्टर संदीप शर्मा ,डॉक्टर अजय मिश्रा ,डॉक्टर सतवीर चौधरी एवं ऑर्थोपीडिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर शिवपाल कुड़ी ,डॉक्टर के के अग्रवाल ,डॉक्टर सुनील ढाका एवं डॉक्टर विजेंद्र कुमावत ने अपना सक्रिय सहयोग तन मन धन से देकर ,कार्यशाला का सफल आयोजन किया।