चंद्रग्रहण के चलते खाटूश्याम मंदिर कल पूरा दिन रहेगा बंद, अगले दिन होगा बाबा का श्रृंगार

चंद्रग्रहण के चलते 8 नवंबर को सीकर का खाटूश्याम मंदिर पूरे दिन भक्तों के लिए बंद रहेगा. अगले दिन बाबा खाटू श्याम का तिलक और श्रृंगार किया जाएगा. ऐसे में इस दिन शाम 5 बजे ही भक्त मंदिर में दर्शन कर पाएंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने भक्तों से अपील की है की समया अवधि के बाद ही दर्शनों हेतु पधारे. 

श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष कालू सिंह ने बताया कि 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण होने के कारण मंदिर के पट पूरे दिन बंद रहेंगे. अगले दिन 9 नवंबर को बाबा खाटूश्याम का तिलक होने के चलते मंदिर शाम 5 बजे ही भक्तों के दर्शनों के लिए खोला जाएगा. ऐसे में भक्त शाम 5 बजे बाद ही दर्शन करने के लिए आए.

पंडित अश्विनी मिश्रा ने बताया कि सीकर में कल चंद्रगहण दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा. जो शाम 6 बजकर 20 मिनट पर शुद्ध होगा. सूतक 8 नवंबर को सुबह 5 बजकर 41 मिनट से शुरू होगा. 

Khatu Baba Shyam NewsKhatu Baba Shyam TempleKhatu Baba Shyam Temple Newskhatu shyam ji newskhatushyam mandir storyKhatushyamji Mandirkhatushyamji sikarrajasthanrajasthan newsSikarsikar hindi khabarSIKAR NEWS