चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई: 162 चाइनीस मांझे की चरखिया की जब्त, पुलिस ने किया एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शहर में गोदाम से चाइनीज मांझा बेच रहा था. पुलिस ने गोदाम से 162 चाइनीज मांझे की चरखियां भी बरामद की है. 

सीकर की कोतवाली पुलिस ने चाइनीज मांझा बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी शहर में गोदाम से चाइनीज मांझा बेच रहा था. पुलिस ने गोदाम से 162 चाइनीज मांझे की चरखियां भी बरामद की है. कोतवाली पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल धनेश ने बताया कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि शहर में चांदपोल गेट के पास शहर के व्यापारी ने गोदाम बनाया हुआ है. जहां से चाइनीज मांझे की बिक्री की जा रही है.

ऐसे में आज मौके पर दबिश देकर 162 चाइनीज मांजे की चरखियां जब्त की गई है. वही एक आरोपी धीरज बियाणी पुत्र मनोज बियाणी को गिरफ्तार किया गया है. व्यापारी की शहर में पतंग – मांझे की दुकान है. आरोपी धीरज 200 से 500 रुपए कीमत में चाइनीज मांझे की चरखी बेचता था. फिलहाल आरोपी धीरज बियाणी से पूछताछ जारी है. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल दुर्गाराम, कांस्टेबल दिलीप, दिनेश शामिल रहे. 

hindi khabarhindi newsrajasthanrajasthan hindi newsSikarSIKAR NEWSsikar police