कलेक्टर मुकुल शर्मा ने चाइनीज मांझे की बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी दुकानदार को चाइनीज मांझे का स्टॉक रखने या बेचने की इजाजत नहीं दी जाएगी। शहर के विभिन्न बाजारों में चाइनीज मांझे की बिक्री जारी है।
भास्कर के रिपोर्टर ने बाजारों का दौरा किया, जहां चाइनीज मांझे की बिक्री बेधड़क जारी थी। कुछ दुकानदार बच्चों को इस्तेमाल कर रहे थे ताकि पुलिस कार्रवाई से बचा जा सके। एक दुकान पर रिपोर्टर ने जब चाइनीज मांझा मांगा, तो दुकानदार ने झूठ बोलकर मना किया, लेकिन बाद में इशारे से मांझे की चरखी दी गई। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि इस तरह की अनियमितता के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।