चाइल्ड हेल्पलाइन बाल अधिकारिता विभाग सीकर को शुक्रवार रात 12 बजे सूचना मिली कि 3 साल की बच्ची पिपराली सर्किल पर लावारिस घूम रही है। चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक राहुल दानोदिया के नेतृत्व में टीम के सदस्य मनीष, धर्मचंद और सुनीता मौके पर पहुंचे और बच्ची को संरक्षण में लिया। इसके बाद, बच्ची की जानकारी उद्योग नगर थाने में दी गई।
बच्ची को पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अंकुर बहड़ के समक्ष पेश किया गया। इस दौरान बच्ची के परिजन उसकी तलाश करते हुए उद्योग नगर थाने पहुंचे और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम से संपर्क कर दस्तावेज लेकर बाल कल्याण समिति जाने की सलाह दी गई। बाल कल्याण समिति में दस्तावेज़ों की जांच के बाद बच्ची को उसके माता-पिता को सुपुर्द किया गया।
परिवार ने बताया कि बच्ची घुमंतू परिवार से थी और रात को परिवार से बाहर निकल गई थी। सुबह जब परिवार को बच्ची के गुमशुदगी का पता चला, उन्होंने आसपास पूछताछ की और उद्योग नगर थाने पहुंचे।