चाय बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, शादी का सामान जलकर हुआ खाक, टला बड़ा हादसा
सीकर जिलें के नीमकाथाना इलाके में के भुदोली गांव में महिला द्वारा चाय बनाते समय सिलेंडर मे भीषण आग लग गई. गौरतलब है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
सीकर जिले के नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत भुदोली गांव में एक महिला द्वारा चाय बनाते समय सिलेंडर ने आग पकड़ ली. आग की लपटें देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची दमकल ने 2 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
लोगों ने बताया कि भूदोली निवासी मगन कंवर की दोहिती की शादी 4 नवंबर को होने वाली है. घर पर भात भरने की तैयारी बड़े ही धूमधाम के साथ चल रही थी. शादी की तैयारी को लेकर महिला नीमकाथाना से कपड़े खरीदारी कर अपने घर आई थी और तभी महिला गैस सिलेंडर पर चाय बना रही थी. महिला चाय चढ़ा कर कमरे से बाहर आ गई और तभी अचानक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली.
परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग महिला गगन कंवर और पुत्रवधू संतोष कंवर गैस पर चाय बना रहीं थी. इस दौरान बुजुर्ग महिला और पुत्रवधू कमरे से बाहर आ गए. इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली. आग पकड़ने की सूचना पर महिला ने शोर-शराबा किया और आसपास के लोगों को सूचना दी. जिस पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पानी के टैंकरों और पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से फैल रही थी. घटना की सूचना पर नीमकाथाना दमकल भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से पानी के टैंकरो और दमकल दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया.
परिजनों ने बताया कि आग लगने से भात के लिए खरीदे गए कपड़े और करीब एक लाख रुपए, घरेलू सामान, बेड, पलंग, अलमारी सहित अनेक सामान जलकर खाक हो गया. सूचना पर सदर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वही ग्रामीणों ने घटना को लेकर प्रशासन से पीड़ित परिवार को आथिक सहायता दिलाने की मांग की है.