चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने किया मौसमी बीमारियों एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों का निरीक्षण
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिलें में एन्टीलार्वा एक्टीविटी एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमो का निरीक्षण किया गया.
सीकर जिलें में मौसमी बीमारियों एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमो की मोनिटरिंग एवं निरीक्षण के लिए जिला स्तर पर गठित टीम द्वारा ब्लॉक मुख्यालय, सीएचसी, पीएचसी, उपस्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारियों, एन्टी लार्वा एक्टिविटी, कोविड सर्वे, एनसीडी सर्वे एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमो का निरीक्षण किया जा रहा है.डीप्टी सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार महरिया के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा ब्लॉक पिपराली में पी एचसी बाज़ोर, रेवासा एवं ब्लॉक दांता में पी एच सी जीणमाताजी, रूपगढ़ एवं उपस्वास्थ्य केंद्र रलावता, मोहनपुरा में मौसमी बीमारियों, एन्टी लार्वा एक्टिविटी, कोविड सर्वे, आवश्यक दवा उपलब्धता, एनसीडी सर्वे, एंटीलार्वा एक्टिविटी के लिए आवश्यक सामग्री एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमो का निरीक्षण किया गया एवं एंटोमोलॉजिकल सर्वेक्षण, लैब निरीक्षण का कार्य किया गया. साथ ही मौसमी बीमारियों के संबंध में की गयी तैयारी की समीक्षा की गई. टीम में डॉ अम्बिका प्रसाद एपिडेमियोलॉजिस्ट, मुकेश कुमार सैनी एनसीडी कंसल्टेंट, बृजमोहन सैनी असिस्टेंट मलेरिया ऑफिसर शामिल हैं.