Jaipur: राजस्थान में चुनावी साल से पहले अशोक गहलोत सरकार किसानों पर जमकर मेहरबान हो रही है. राज्य सरकार ने महज 1 महीने में 1 लाख 84 हजार किसानों को 650 करोड़ के ऋण बांट दिए. इस वित्तीय वर्ष में प्रदेश सरकार 5 लाख नए किसानों को जोड़ेगी. अब तक सहकारिता विभाग ने 4 हजार नए किसानों को सहकारी फसली ऋण बांटा है.
गहलोत सरकार इस वित्तीय वर्ष 20 हजार करोड़ का फसली ऋण बांटेगी, जिसमें रबी और खरीफ का ऋण सहकारिता विभाग बांटेगा. फिलहाल खरीफ का फसली ऋण नए वित्तीय वर्ष से सरकार बांट रही है. सरकार ने 4192 नए किसानों को 71.61 करोड का ऋण बांटा है. सरकार की कोशिश है कि इस वित्तीय वर्ष में ज्यादा से ज्यादा किसानों को ऋण बांटे.
पिछले वित्तीय वर्ष में सरकार का 18500 करोड रुपये बांटने का लक्ष्य था, जिसमें से अब तक 18072 करोड़ का ऋण बांटा था. इससे पहले सरकार पूरे साल 16 हजार करोड़ का ऋण बांटती थी, लेकिन चुनावी साल में सरकार ने दो बार फसली ऋण की राशि बढ़ाकर किसानों को राहत दी है.
सरकार करीब 25 लाख किसानों को फसली ऋण बांटती है. इस साल 5 लाख नए किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को फसली ऋण योजना का लाभ मिल सकेगा.