चूणा चौक रामलीला पार्क में समारोह की तैयारी पर बैठक…

22 जनवरी को अयोध्या में मूर्ति स्थापना दिवस मनाने की योजना पर चर्चा

चूणा चौक स्थित रामलीला पार्क में चुणा चौक विकास समिति व भारतीय कला मंदिर संस्थान की बैठक हुई। समिति अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित ने बताया कि बैठक में 22 जनवरी को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में प्रथम मूर्ति स्थापना दिवस मनाने की तैयारी की गई। उन्होंने कहा कि इस दिन दोपहर 3:15 बजे सामूहिक सुंदरकांड पाठ और दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में कार्यक्रम संयोजक धीरेंद्र चौधरी, पंडित मुकेश महमिया, महेश बसावतिया, उमाशंकर महमिया, अमित पांडे, शुभकरण चौपदार, पवन सैनी, सुनील चोटिया, अनिल चोटिया, प्रदीप शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

abtakhindi news