चूरूः सभापति ने किया इंदिरा रसोई का लोकार्पण और निर्माणधीन सीसी सड़कों का अवलोकन
नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने राजकीय लोहिया महाविद्यालय में इंदिरा रसोई का लोकार्पण किया और मुख्य बाजार में बन रहीं निर्माणाधीन सीसी सड़कों का अवलोकन किया.
चूरू नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने राजकीय लोहिया महाविद्यालय में इंदिरा रसोई का लोकार्पण किया और मुख्य बाजार में बन रहीं निर्माणाधीन सीसी सड़कों का अवलोकन किया. सभापति पायल सैनी ने कहा इंदिरा रसोई के माध्यम से साकार हुआ है सीएम का सपना. साथ ही निर्माणाधीन सीसी सडकों का अवलोकन करते हुए दुकानकदारों से कहा कि आप स्वतः अतिक्रमण हटाकर सड़क निर्माण में सहयोग करें.
नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने कहा कि कोरोना काल में राज्य के मुख्यमंत्री का सपना था कि राज्य में कोई व्यक्ति भूखा ना सोए, जो राज्यभर में इंदिरा रसोई के माध्यम से साकार हुआ है. शहर के राजकीय लोहिया महाविद्यालय में इंदिरा रसोई का लोकार्पण करते हुए सभापति सैनी ने कहा कि आज प्रदेश में 512 इन्दिरा रसोई का शुभारम्भ हुआ है, जिनमें से चूरू में छह नई इंदिरा रसोई शुरू की गई हैं.
यहां रसोई का शुभारंभ होने से कॉलेज के विद्यार्थी, विभिन्न परीक्षा देने परीक्षार्थी मात्र आठ रूपए में भरपेट भोजन कर सकेंगे. रसोई संचालक ने योजना के तहत रसोई में दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता के बारे में बताया.
इस मौके पर सभापति सहित उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व कॉलेज स्टाफ ने कूपन कटवाकर भोजन किया. उद्धघाटन समारोह में प्राचार्य दलीप सिंह पुनिया, प्रो.महावीर पूनिया, डा एमऐम शेख़, मंजू शर्मा, पार्षद युसुफ खां, संजय भाटी, विजय सारस्वत, गोकुल शर्मा, चन्द्रप्रकाश सैनी, खालिद कुरेशी, रामेष्वर नायक, शाहरूख खान, तौफिक खान, कुलदीप सैनी, यासीन खान, शाहिद, तारिक खान, सीताराम खटीक व विनोद खटीक सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 6 करोड़ की लागत से शहर के मुख्य बाज़ार में बन रही निर्माणाधीन सीसी सड़कों का सभापति पायल सैनी ने मंगलवार को अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य को तीव्र गति से गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि सड़कें वॉल टू वॉल बनाएं. व्यापारियों से रूबरू होते हुए निर्माण कार्य के दौरान दुकानों के आगे चबूतरे हटवाकर सहयोग बनाए रखने की अपील की. जलभराव, नाली व सड़क के लेवल की समस्या का त्वरित निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, नाली निर्माण करवाने के लिए कहा.
व्यापारियों की ओर से सार्वजनिक लाइट बंद होने की षिकायत किए जाने पर पूरे बाज़ार की लाइट व्यवस्था सही करवाई. इस अवसर पर उनके साथ पार्षद संजय भाटी, गोकुल शर्मा, कुलदीप तंवर, तारिक नागोरी, खालिद व नोमान आदि पार्षद थे.