चूरू: घना कोहरा छाने से दृश्यता में कमी, सुबह ठंडी हवा चलने से महसूस हुई सर्दी, न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री हुआ दर्ज
अरब सागर और आसपास के क्षेत्र में एक प्रतिचक्रवाती तंत्र विकसित होने से तापमान में एकाएक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रतिचक्रवाती तंत्र का असर अगले 3-4 दिनों तक बना रहेगा.
मौसम में लगातार बदलाव के चलते कभी ठंड बढ़ रही है तो कभी तेज गर्मी का अहसास हो रहा है. जिला मुख्यालय पर शनिवार की सुबह एक बार फिर घना कोहरा छाया नजर आया. सुबह के समय ठंडी हवा चलने से लोगों को सर्दी महसूस हुई. कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही, जिसके कारण गाड़ियों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा.
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के आर. एस. शर्मा ने बताया कि अरब सागर और आसपास के क्षेत्र में एक प्रतिचक्रवाती तंत्र विकसित होने से तापमान में एकाएक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रतिचक्रवाती तंत्र का असर अगले 3-4 दिनों तक बना रहेगा. 21 और 22 फरवरी से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिन-रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. इसके अलावा प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा.
फसल को लेकर सहायक कृषि निदेशक कुलदीप शर्मा ने बताया कि अब सरसों की फसल पक चुकी है, इसलिए इस कोहरे का सरसों की फसल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. अगर लगातार कोहरा बना रहता है तो चने की फसल प्रभावित होगी. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री दर्ज किया गया है.