चूरू जिले में मतदाता सूची में हुए महत्वपूर्ण बदलाव, महिला अनुपात बढ़ा…

जिले में 42078 नए मतदाता जुड़ने से कुल संख्या हुई 22 लाख 58950

जिले में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन मंगलवार को किया गया, जिसमें 42078 नए मतदाता जुड़े हैं। इन नए मतदाताओं में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या अब 22 लाख 58950 हो गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि नवंबर-दिसंबर में चली संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत 32916 नए नाम जोड़े गए हैं, जबकि 7914 नाम हटा दिए गए हैं। लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में महिला वोटर्स का अनुपात सबसे ज्यादा 950 है, जबकि नीमकाथाना में सबसे कम 890 है। इस बार महिला मतदाताओं का अनुपात 921 तक पहुंच गया है, जो पहले 915 था।

abtakhindi news