चूरू: दुकान में घुसकर मारपीट करने और नकदी छीनने का मामला दर्ज, पार्टी के कार्यकर्ता बताकर मांगा चंदा
एक डिजायर और एक टवेरा गाड़ी में कुछ लोग सवार होकर आए. ये सभी लोग जबरन दुकान में घुसे और कहा कि हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं और चंदे की मांग की.
चूरू के सरदारशहर पुलिस थाने में 3 नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ दुकान में घुसकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने और 50 हजार रुपए ले जाने का मामला दर्ज हुआ. वार्ड 28 के रफीक खां पुत्र कासम खां कायमखानी ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वो भारत धर्मकांटा पर काम करता हैं.
29 नवंबर को दोपहर तीन बजे सरदारशहर निवासी आबिद और उसके पिता फुसे खां उर्फ सौकत खां और चूरू निवासी शाहिद पुत्र निसार खां के साथ 8-10 अन्य व्यक्ति एक फॉर्च्यनर, एक डिजायर और एक टवेरा गाड़ी में सवार होकर आए. ये सभी लोग जबरन दुकान में घुसे और कहा कि हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं और चंदे की मांग की. इस पर उसने कहा कि मैं यहां पर मामूली कर्मचारी हूं, सेठ रमजान खान घर गए हुए हैं, और पार्टी से मेरा कोई लेना देना नहीं है.
इस बात से वे लोग नाराज हो गए और सभी ने उसके साथ मारपीट की. इसके साथ ही आबिद ने गल्ले में रखे 50 हजार रुपए जबरन निकाल लिए और धमकी दी कि कल तक 5 लाख रुपए की व्यवस्था कर लेना वरना ठीक नहीं रहेगा. इसी के साथ उन्होने झूठा मुकदमा दर्ज कर फंसाने की धमकी दी. तभी शोर सुनकर लियाकत खां और पास के दुकानदार आ गए जिन्होंने बीच बचाव किया, उन लोगों ने जाते-जाते धमकी दी कि हमारी ऊपर तक पहुंच है ज्यादा होशियारी मत करना वरना तुम्हें और तुम्हारे मालिक को जान से खत्म कर देंगे.
पीड़ित ने कहा कि उनकी धमकी के कारण वो डर गया और थाने नहीं आ सका. अब हिम्मत करके थाने आया हूं. पीड़ित ने बताया कि घटना की रिकॉर्डिंग धर्म कांटा पर लगे सीसीटीवी कैमरा में दर्ज है. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.