चूरू: नाबालिग भतीजी से चाचा ने किया रेप, बताने पर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
खून के रिश्तों में भी अब हैवानियत आ गई है. चाचा ने अपनी ही 17 साल की नाबालिग भतीजी के साथ डेढ़ महीने तक रेप की वारदात को अंजाम दिया.
कोतवाली थाना क्षेत्र में चाचा ने अपनी ही 17 साल की नाबालिग भतीजी के साथ डेढ़ महीने तक रेप की वारदात को अंजाम दिया. शुक्रवार देर रात पीड़िता के पिता ने महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला थाना सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी और पोक्सो एक्ट मामला दर्ज कर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है.
सीआई चोटिया ने बताया कि नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दी कि वह अपने परिवार के साथ घर में रहता है. उसी घर में उसका छोटा भाई भी रहता है. 17 नवम्बर की शाम को जब वह मजदूरी करके घर आया तो उसकी पत्नी ने बताया कि छोटे भाई ने उसके साथ झगड़ा किया है. झगड़े के दौरान नाबालिग ने बताया कि चाचा उसके साथ पिछले डेढ़ महीने से रात के समय मौका पाकर गलत काम करता आ रहा है.
जब उसकी मां ने नाबालिग बेटी से इस मामले में पूछा तो उसने रो-रोकर आरोपी चाचा के द्वारा रेप करने की बात बताई. आरोपी चाचा ने उसे धमकी दी थी कि किसी को अगर बताया तो वह उसे जान से मार देगा. नाबालिग ने बताया कि उसकी चाची गर्भवती है. इसलिये वह अपने पीहर गई हुई है. उसके चाचा ने एक रात जबरदस्ती उसके साथ रेप किया. जिसके बाद लगातार उसे ब्लैकमेल कर रेप की वारदात को अंजाम दिया