चूरू: निशुल्क भोजन प्रकल्प का आगाज, सरकारी अस्पताल की इंदिरा रसोई में 3 दिन मिलेगा निशुल्क खाना

मारवाड़ी युवा मंच गणगौर शाखा की ओर से तीन दिवसीय निशुल्क भोजन प्रकल्प का आगाज सरकारी अस्पताल की इंदिरा रसोई से किया गया.

चूरू के सुजानगढ़ में मारवाड़ी युवा मंच गणगौर शाखा की ओर से तीन दिवसीय निशुल्क भोजन प्रकल्प का आगाज सरकारी अस्पताल की इंदिरा रसोई से किया गया. जरूरतमंद व्यक्ति इस प्रकल्प के तहत सरकारी अस्पताल की इंदिरा रसोई में निशुल्क भोजन कर सकेंगे. 

शाखा की अध्यक्षा पूजा शर्मा ने बताया कि सामाजिक सरोकार व कल्याण की भावना को ध्यान में रखकर निशुल्क भोजन प्रकल्प शुरू किया गया है. जिससे जरूरतमंद लोगों को संबल मिल सके. इस दौरान प्रकल्प में सचिव नीतू भामा, प्रमिला प्रजापत, प्रीती धाड़ेवाल, नेहा प्रजापत, जयश्री कुण्डलिया सहित मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष सुरेश अरोड़ा आदि की भूमिका रहेगी.

churuchuru newshindi khabarhindi newshindi updaterajasthanrajasthan newsSujangarhsujangarh news