चूरू: न्यूनतम पारा लगातार दूसरे दिन माइनस में दर्ज, सर्द हवाओं ने लोगों की छुड़ाई कंपकंपी, पेड़-पौधों और पानी की टंकियों पर जमी बर्फ

चूरू जिले में बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले मंगलवार को न्यूनतम तापमान माइनस 0.9 डिग्री दर्ज किया गया था.

जिले में न्यूनतम पारा लगातार दूसरे दिन माइनस में दर्ज किया गया. शाम से चली सर्द हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी. चूरू जिले में बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले मंगलवार को न्यूनतम तापमान माइनस 0.9 डिग्री दर्ज किया गया था. शहर के बाहरी इलाकों में पेड़-पौधों और पानी की टंकियों पर बर्फ जम गई. शहर में सुबह छाए घने कोहरे ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया. 

कड़ाके की सर्दी और कोहरे के चलते सुबह के समय मॉर्निंग वॉक करने वालों की संख्या न के बराबर रह गई है. घने कोहरे के कारण सड़क पर गाड़ियों की लाइट जलाकर चलना पड़ा. कोहरे के कारण सुबह के समय हिसार से बीकानेर जाने वाली डेमो ट्रेन करीब 2 घंटे देरी से रवाना हुई. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शीतलहर से अतिशीतलहर का यह दौर आगामी 3 से 4 दिनों तक जारी रहेगा.

इस दौरान प्रदेश के उतरी और पूर्वी भागों में घना कोहरा, शीतलहर और पाला दर्ज होने की संभावना है. प्रदेश में आगामी 1 सप्ताह तक मौसम शुष्क बना रहेगा. एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 7 जनवरी से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे लोगों को शीतलहर से राहत मिलेगी. 

churuChuru Hindi Khabarchuru hindi newschuru newsrajasthanrajasthan newsweather alertsweather Churuwinter