चूरू में 26 जनवरी को बारिश की संभावना: न्यूनतम तापमान में 4.5 डिग्री दर्ज, कोहरे से विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम

कोहरे के साथ चली सर्द हवा ने लोगों को ठिठुरा दिया. घने कोहरे के चलते सुबह के समय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे के कारण 100 मीटर की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था.

जिले में शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद शनिवार सुबह घना कोहरा छा गया. कोहरे के साथ चली सर्द हवा ने लोगों को ठिठुरा दिया. घने कोहरे के चलते सुबह के समय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोहरे के कारण 100 मीटर की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. शनिवार को न्यूनतम तापमान में 4.5 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के कार्यकारी निदेशक हिमांशु शर्मा ने बताया कि 19 जनवरी को सक्रिय हुए पहले पश्चिमी विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है.

चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर क्षेत्र में शुक्रवार को हल्की बूंदाबांदी हुई है, जिससे घना कोहरा छाया है. उन्होंने बताया कि 23 जनवरी को दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके कारण 26 जनवरी के आसपास मावठ भी हो सकती है. सहायक निदेशक कृषि कुलदीप शर्मा ने बताया कि शनिवार को छाया घना कोहरा चने की फसल को फायदा पहुंचाने वाला है. अगर 1-2 में मावठ हो जाएगी, तो चने की अच्छी पैदावार होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 20.9 डिग्री रहने की संभावना है. 

churuchuru newshindi khabarrajasthan newsRajasthan Weather Todayweather ChuruWeather news