चूरू: सर्दी का असर हुआ तेज, दूसरे दिन भी छाया रहा कोहरा, न्यूनतम तापमान 4.2 किया गया दर्ज
चूरू जिले में सर्द हवाओं से तापमान में गिरावट आई है. शीतलहर चलने के कारण लोगों के हाड कंपकंपा उठे है. कोहरे के कारण 200 मीटर दृश्यता रही है.
जिले में कड़ाके की ठंड का दौर तीसरे दिन भी जारी है. आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे छोटे और बड़े वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. गुरुवार शाम चली सर्द हवाओं से शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 2.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. घने कोहरे के चलते आमजन की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है.
घने कोहरे के कारण श्रीगंगानगर बांद्रा ट्रेन शुक्रवार को चूरू डेढ़ घंटे देरी से पहुंची. जिससे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. आज सुबह छाये कोहरे की वजह से दृश्यता 200 मीटर से भी कम रही. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री दर्ज किया गया.
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अभी प्रदेश के अधिकतर जिलों में कोहरे का असर है. शीतलहर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. करीब एक सप्ताह बाद मौसम साफ होने की संभावना है। कृषि अधिकारी कुलदीप शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है. अगर इसी तरह तापमान गिरता है तो किसानों को पाले से अपनी फसल की सुरक्षा करनी होगी. उन्होंने बताया कि किसानों को अपनी फसल में हल्की सिंचाई करनी पड़ेगी. कोहरे और पाले से बचाव के लिए खेतों में कूड़ा जलाकर धुआं करने से फसलों का बचाव होगा.
पीडीयू मेडिकल कॉलेज और डीबी अस्पताल के एसोसिएट प्रोफेसर और वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. मो. आरिफ ने बताया कि सर्दी के मौसम में शुगर, ब्लड प्रेशर, किडनी रोगी, सांस के मरीज और कोलेस्ट्रोल के मरीजों में हार्ट अटैक और स्ट्रोक की संभावना अधिक बन जाती है, इसलिए ऐसे मरीजों को सर्दी के मौसम में नियमित रूप से दवाएं लेनी चाहिए.