चौकीदार की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली, थाने का किया घेराव, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
नीमकाथाना में रणजीत सिंह हत्याकांड तूल पकड़ने लगा. मामले को लेकर भाजपा नेता भुदौली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आक्रोश रैली निकालकर कोतवाली थाने का घेराव किया.
सीकर जिले के नीमकाथाना में कबाड़ के गोदाम में सो रहे चौकीदार की हत्या के मामले मैं आज सैकड़ों ग्रामीणों ने आक्रोश रैली निकालकर कोतवाली थाने का घेराव किया. घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है.
भाजपा नेता रघुवीर सिंह भूदोली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आज कोतवाली थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. धरने पर बैठे लोगों की मांग थी कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. उन्होंने कहा कि आज थाने का घेराव किया गया है. अब शनिवार को एसडीएम ऑफिस का घेराव किया जाएगा.
कोतवाली थानाधिकारी लक्ष्मी नारायण धरने पर बैठे लोगों से समझाइश की. थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण ने आश्वासन देते कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस टीम लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से समझाइश कर हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया उसके बाद धरने पर बैठे लोग धरने से उठे. बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. विरोध में आज भूली के बाजार भी पूरी तरीके से बंद रहे.
भाजपा नेता रघुवीर सिंह एवं सरपंच दिनेश जांगिड़ ने बताया कि अगर सोमवार तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो मंगलवार को मीटिंग कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी उसके बाद उग्र आंदोलन किया जाएगा.
भूदोली रोड स्थित कबाड़ के गोदाम में भूदोली निवासी रणजीत सिंह जो कि गोदाम में चौकीदार का काम करता था 31 अगस्त की देर रात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी थी. घटना के बाद पुलिस और एफएसएल टीम ने मौका मुआयना भी किया था और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिलाया था.
लेकिन सात दिन बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है. इससे नाराज होकर आज ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाजपा नेता रघुवीर सिंह धोनी के नेतृत्व में आक्रोश रैली निकालकर कोतवाली थाने का घेराव किया और थाने के बाहर धरना दिया.