छात्रा के सुसाइड का मामला: विहिप कार्यकर्ता बोले-परिजन छात्राओं को स्कूल भेजने से भी डर रहे, पोक्सो में हो कार्रवाई

सीकर में छात्रा के सुसाइड का मामला तूल पकड़ता हुआ जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी कुंवर राष्ट्रदीप को आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

सीकर में 14 नवंबर को पुरोहित जी की ढाणी इलाके में छात्रा के सुसाइड का मामला तूल पकड़ता हुआ जा रहा है. घटना के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी कुंवर राष्ट्रदीप को आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि छात्रा को परेशान करने वाले युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद सीकर के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मूंडरु ने बताया कि 14 नवंबर को शहर के एक व्यापारी की बेटी जो 12वीं क्लास की छात्रा थी, उसने घर में ही फांसी के फंदे पर लटककर सुसाइड कर लिया.

छात्रा को एक युवक पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था. ऐसे में हमारी मांग है कि युवक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही उस पर पोक्सो और आईपीसी की धारा 305 के तहत कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि शहर में कुछ युवक छात्राओं को टारगेट कर उन्हें परेशान करते हैं. जिससे आज हालात पर यह हो चुके हैं कि माता-पिता अपनी बेटियों को स्कूल कॉलेज भेजने में भी डर रहे हैं. यदि जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो शहर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. 

hindi khabarhindi newsrajasathanrajasthan newsSikarSIKAR NEWSstudent suicide casestudent suicide case sikarsuicide news