जयपुर: उपेन यादव की तबीयत बिगड़ी, इलाज लेने से किया इंकार, बोले- मेरे साथ अनहोनी की जिम्मेदार सरकार होगी
जयपुर: राजस्थान में बेरोजगारों के हक की लड़ाई लड़ रहे उपेन यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है. वे एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव का आमरण अनशन लगातार आठवें दिन भी जारी है जहां उपेन ने 10 फरवरी से अन्न का त्याग कर रखा है और 3 मार्च से वह पानी का सेवन भी नहीं कर रहे हैं. जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती उपेन की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही है. वहीं गुरुवार को एक बार फिर उपेन ने इलाज लेने से इंकार कर दिया है.
उपेन ने एक पत्र लिखकर कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर अपना रुख साफ नहीं करती है तब तक वह इलाज नहीं लेंगे और उपेन ने अपने हाथ से लिखा पत्र जारी किया. उपेन ने पत्र में आगे लिखा है कि मैं मेरी मर्जी से इलाज नहीं ले रहा हूं, अगर मेरे साथ कुछ अनहोनी होती है तो इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार होगी. वहीं इसके आगे उन्होंने अपना नाम, तारीख और समय लिखा हुआ है.