जयपुर-कोटा हाईवे पर भीषण सड़क हादसा…

तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो की मौत, एक घायल

जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर बुधवार रात बरोनी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। हादसे में जान गंवाने वाले बारां जिले के मियाड़ा निवासी इंद्रराज (30) और दुर्गाशंकर (32) थे, जबकि घायल सूरज मेघवाल को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी जयपुर में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के आवास पर कारपेंटर का काम कर लौट रहे थे।

हादसे की जानकारी मिलते ही ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और विधायक राजेंद्र गुर्जर अस्पताल पहुंचे और घायल के इलाज की समुचित व्यवस्था करवाई। बरोनी थाने के एसआई नूर मोहम्मद के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली रॉन्ग साइड से आ रही थी और बनास पुलिया के पास बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक को जब्त कर लिया है।

abtakNewsSikar