जयपुर-देहरादून इंडिगो फ्लाइट का इंजन फेल, दिल्ली में की गई इमरजेंसी लैंडिंग…

18,000 फीट पर हुआ इंजन फेल, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-7468 में 18,000 फीट की ऊंचाई पर एक इंजन फेल हो गया, जिसके बाद विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस फ्लाइट में कुल 70 यात्री सवार थे। घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे हुई।

हादसे का विवरण:
यह फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट से शाम 6:35 बजे देहरादून के लिए उड़ान भरी थी, हालांकि विमान तय समय से 40 मिनट की देरी से उड़ा था। करीब 25 मिनट बाद विमान के इंजन में खराबी आ गई। पायलट ने तुरंत एटीसी दिल्ली से संपर्क किया और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। विमान ने लगभग 30 मिनट तक खराब इंजन के साथ हवा में सफर किया।

सुरक्षित लैंडिंग और यात्रियों की मदद:
फ्लाइट रात करीब 8:10 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड हुई। सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से एयरपोर्ट टर्मिनल में लाया गया और फिर उन्हें दूसरी फ्लाइट से देहरादून भेजा गया।

एयरलाइन का बयान:
इंडिगो एयरलाइंस ने बताया कि फ्लाइट 6E-7468 को तकनीकी कारणों से दिल्ली डायवर्ट किया गया था। एटीआर टर्बोप्रॉप विमान के इंजन में खराबी आने के बाद यह कदम उठाया गया था।

abtakNewsSikar