जयपुर में बेरोजगारों का अनोखा प्रदर्शन: कर्मचारी चयन बोर्ड को सौंपा 1111 फीट लंबा ज्ञापन, उपेन यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन

Jaipur : राजस्थान के जयपुर में बेरोजगारों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. बेरोजगारों ने लंबित भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर उपेन यादव के नेतृत्व में विरोध जताया. मौके पर युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर घेराव के बाद विश्व का सबसे लंबा ज्ञापन दिया है, जिसकी लंबाई 1111 फिट थी.

Jaipur: राजस्थान में लंबित भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर बेरोजगारों ने बुधवार को जयपुर में अनोखा प्रदर्शन किया. प्रदेशभर से जयपुर पहुंचे बेरोजगार 1111 फिट लंबा ज्ञापन लेकर कर्मचारी चयन आयोग मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान बेरोजगारों ने कहा- सरकार जल्द से जल्द लंबित भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर नई भर्ती का कैलेंडर जारी करें. अगर सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो आने वाले वक्त में प्रदेशभर के बेरोजगार सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे. इसका नुकसान सरकार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा. इस दौरान बेरोजगारों ने 1111 फीट लंबे ज्ञापन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का भी दावा किया. ज्ञापन में ये बातें लिखीं

  • शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्दी जारी करें
  • पीटीआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्दी जारी करें
  • 1,00,000 पदों पर होने वाली भर्ती का वर्गीकरण करें
  • कर्मचारी चयन आयोग भर्ती कैलेंडर जारी करें
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती कैलेंडर जारी करें
  • सी एच ओ भर्ती परीक्षा की निष्पक्ष जांच हो

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बुधवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने हुंकार भरी. जहां पीटीआई भर्ती, अध्यापक भर्ती का परिणाम जल्द से जल्द जारी करवाने और नई भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर व विज्ञप्तियां जारी करवाने के साथ साथ एक लाख नई भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण करवाने सहित युवा बेरोजगारों की अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड घेराव किया.दुनिया का सबसे बड़ा ज्ञापन

इस मौके पर युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर घेराव के बाद विश्व का सबसे लंबा ज्ञापन दिया है, जिसकी लंबाई 1111 फिट थी. उपेन यादव ने दावा किया कि यह दुनिया का सबसे बड़ा ऐतिहासिक ज्ञापन था.

उपेन यादव के नेतृत्व में धरना

कर्मचारी चयन बोर्ड का घेराव करने के बाद महासंघ प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में सभी बेरोजगार युवा शिक्षा संकुल पहुंचे जहां भी घंटो तक धरना दिया गया लेकिन फिर भी उनकी एक ना सुनी गई. इसके बाद युवा बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल की उपेन यादव के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मुलाक़ात हुई तब आश्वासन मिलने के बाद युवा शांत हुए. 

1111 feet long memorandumhindi khabarhindi newsjaipurrajasthan khabarrajasthan updateState President of Rajasthan Unemployed Integrated FederationUpen Yadavworld record