जयपुर रोड स्थित महरिया किआ शोरूम में नई किआ सिरोस का भव्य लॉन्चिंग समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम लोहार्गल के अश्वनी दास महाराज, यूआईटी सचिव जगदीश प्रसाद गौड़ और महरिया किआ के डायरेक्टर सिद्धार्थ महरिया की मौजूदगी में संपन्न हुआ। महरिया किआ के जनरल मैनेजर राम सिंह और श्रीपाल व्यास ने बताया कि नई किआ सिरोस में पैनोरमिक सनरूफ, 30 इंच स्क्रीन, 6 एयरबैग, डास लेवल 2, वेंटीलेटेड और रिक्लाइनिंग सीट्स जैसे उन्नत फीचर्स शामिल हैं।
कार्यक्रम में शहर के सभी प्रमुख बैंक, फाइनेंस और बीमा कंपनियों के अधिकारी मौजूद रहे। बैंक प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि सिरोस पर जीरो डाउन पेमेंट, कम ब्याज दर, और 100% ऑन-रोड फंडिंग की सुविधा दी जा रही है। लॉन्च के दौरान 22 स्पॉट बुकिंग दर्ज की गई।