शहर में दिनांक 14 सितंबर 2024 शनिवार को सायं 05:00 बजे जलझूलनी एकादशी पर सुभाष चौक में सीकर के सभी मन्दिर एक साथ उपस्थित होकर फिर सुभाष चौक से एक साथ भगवान की रेवाड़ी यात्रा निकाली सुभाष चौक से शुरू होकर यह यात्रा सीकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए नेहरू पार्क स्थित छोटे तालाब पर पहुंची जहां पर हुआ अनोखा संगम सीकर के सभी मंदिर श्री कल्याण धाम मंदिर, श्री गोपीनाथ जी मंदिर,श्री जानकीनाथ जी मंदिर, श्री रघुनाथ जी मंदिर, मुरली मनोहर जी मंदिर, श्री माधव बिहारी मंदिर, श्री जानकीनारायण मंदिर,श्री राधादामोदार मंदिर इत्यादि सभी मन्दिरों की पालकी नेहरू पार्क पहुंची , नेहरू पार्क पहुंचने के पश्चात सभी मन्दिर के पुजारी भगवान को भोग लगाकर एक साथ महाआरती की कल्याण धाम के महंत विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष भगवान की रेवाड़ी बड़ी ही धूम धाम के साथ निकली जाती है जिसमें शहर के सभी मन्दिर एक साथ सुभाष चौक में मिलते हैं फिर एक साथ यह यात्रा निकालते हैं। मंदिर व्यवस्थापक रवि प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस दौरान हजारों की तादात में श्रद्धालु छोटे तालाब पहुंचे और ठाकुरों की पालकी के दर्शन किए।