जलसा-ए-सिरत-ए-पाक आयोजित

हजरत मुहम्मद स.अ.व. के अमन और इंसानियत के पैगाम को फैलाए - उलेमा हजरात

जलसा-ए-सिरत-ए-पाक आयोजित
—————————
हजरत मुहम्मद स.अ.व. के अमन और इंसानियत के पैगाम को फैलाए – उलेमा हजरात

दीनी तालीम की 39 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

सीकर। अमन ट्रस्ट की ओर से अमन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बड़ी अज़मत व एहतराम के साथ जलसा-ए-सिरत-ए-पाक का आयोजित किया गया। इस पुरनूर प्रोग्राम में बतौर मेहमान-ए-ख़ुसूसी मौलाना यूनुस क़ासमी साहब, मुफ़्ती मोहम्मद अली साहब, कारी नदीम साहब, मौलाना कैसर आलम साहब, और स्कूल के एडवाइज़र निसार अहमद साहब, अयूब ख़ान साहब व मोहम्मद अली साहब और मोहम्मद याकूब साहब, मुस्ताक तंवर साहब, मौलाना अब्दुल जब्बार साहब तशरीफ़ फरमा हुए।

इफ्तिताही तक़रीब तिलावत-ए-कलाम-ए-पाक से हुई। इस मौके पर मुफ़्ती मोहम्मद अली साहब ने सरवर-ए-कायनात, हुज़ूर-ए-अकरम पैगम्बर हजार मुहम्मद साहब स.अ.व. की सीरत पर रोशनी डालते हुए फ़रमाया कि रसूलुल्लाह को तमाम आलम के लिए रहमतुल्लिल आलमीन बनाकर भेजा गया।

मौलाना कैसर आलम साहब ने तालिम व तर्बियत के लिए नबी-ए-पाक के तरीक़ों को अपनाने पर ज़ोर दिया और पैगम्बर साहब के अमन और इंसानियत के पैगाम को सब तक पहुंचाने का आह्वान किया।आखिर में मौलाना यूनुस क़ासमी साहब ने मुल्क व मिल्लत में अमन व सलामती और ख़ुशहाली की दुआ की।

इस मौक़े पर अमन स्कूल की जानिब से 39 तलबा व तालिबात जिन्होंने क़ुरआन-ए-मजीद का नज़रा मुकम्मल किया, उनको भी तहाफ़्फ़ुज़ व तहसीन के साथ सर्टिफ़िकेट से नवाज़ (सम्मानित) कर हौसला अफजाई की।

आख़िर-ए-मजलिस में अमन स्कूल के अक़ादमिक डायरेक्टर डॉ. असरार अहमद ने अपने ख़िताब में फ़रमाया कि ऐसे पुरनूर प्रोग्राम तलबा की रूहानी तर्बियत और सीरत-ए-नबवी को ज़िंदगी में उतारने का सबब बनते हैं, संस्था चेयरमैन खादिम हुसैन खत्री से सभी का शुक्रिया अदा किया।

abtakhindi newsshekhawati newsSikarsikar khabarSIKAR NEWS