जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक, अधिकारी गंभीर होकर मिशन के रूप में कार्य करें; जिला कलेक्टर

जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए गठित जिला एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मेें आयोजित हुई. इसके अंतर्गत हर घर जल संबंध के स्वीकृत एंव प्रस्तावित प्रस्ताव की वस्तु स्थिति पर चर्चा की गई.

जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए गठित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई. समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल संबंध के स्वीकृत एवं प्रस्तावित प्रस्ताव की वस्तु स्थिति पर चर्चा की गई. जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत भवन तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में पेयजल पाईप लाईन से टेप कनेक्शन करने के लिए समयबद्ध कार्य योजना बनाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने खण्ड नीमकाथाना में कार्य प्रगति धीमी होने पर असंतोष जताते हुए कहा कि कायोर्ं की पूर्णता में समयावधि का ध्यान रखा जावें तथा लक्ष्यों की पूर्ति समयबद्ध तरीके से पूर्ण की जावें. अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता परस्पर समन्वय स्थापित कर मिशन के रूप में कार्य करें, जिससे कार्यों में विलम्ब नही हो तथा लक्ष्यों को समय पर अर्जित किया जा सके.

बैठक में भू-जल वैज्ञानिक के आग्रह पर जिला कार्ययोजना में जल स्थायित्व संबंधी कार्ययोजना, मानको, आंकड़ों को सम्मिलित कर डी.ए.पी. का अनुमोदन किया गया. सभी सहयोगी विभागों को जल मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए गए.

इस अवसर पर चुन्नीलाल अधीक्षण अभियंता पीएचईडी सीकर, रमेश कुमार राठी अधिशाषी अभियंता पीएचईडी, राजीव ढाका आरसीएचओ, हेमन्तसिंह पालावत वरिष्ठ सहायक सूचना एवं जनसंपर्क, दिनेश कुमार शर्मा भू-जल वैज्ञानिक, डॉ. संजय खीचड़ एचआरडी सलाहकार, दीपेन्द्रसिंह शेखावत आईईसी. सलाहकार पीएचईडी, राकेश गढ़वाल सहायक निदेशक, रामकरण मीणा अधिशाषी अभियंता पीएचईडी,

हरदेव सिंह बाजिया उपनिदेशक कृषि, मोहन सिंह बिजारणियां सहायक निदेशक उद्यानिकी, मोहसीन खान प्रभारी जल जीवन मिशन, हेमराज अधिशाषी अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, सुमन पारीक उप निदेशक महिला एवं बाल विकास, रामकुमार चाहिल अधिशाषी अभियंता प्रोजेक्ट, रमेश कुमार मीणा अधीक्षण अभियंता वाटरशैड, ज्ञानचन्द सैनी एमआईएस डीपीएमयू सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें. 

Dr Amit YadavDr Amit Yadav sikarhindi newsrajasthan khabarrajasthan newsrajsthanSikarsikar khabarSIKAR NEWS