‘‘जश्न ए शेखावाटी‘‘ कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन…

तीन दिवसीय आयोजन में संगीत, अवॉर्ड नाइट और कार्यशालाएं

शेखावाटी अब तक न्यूज चैनल की ओर से ‘‘जश्न ए शेखावाटी‘‘ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। प्रस्तावित कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को होटल अन्नपूर्णा रेजेंसी में किया गया।

इस अवसर पर समारोह में बतौर अतिथि भाजपा की पूर्व जिलाध्यक्ष इन्द्रा चौधरी, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ईश्वर सिंह राठौड़, भाजपा नेता डॉ. बीएल रणवां, होटल अन्नपूर्णा रेजेन्सी के एमडी ओमप्रकाश शर्मा, बॉलिवुड एक्टर अंकित भारद्वाज, डॉ. दीपिका चौधरी, शेखावाटी अब तक चैनल के निदेशक अयूब अली मुन्दौरी ने पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि शेखावाटी अब तक चैनल ने ‘‘जश्न ए शेखावाटी‘‘ के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजन को शेखावाटी की संस्कृति से रूबरू होने का अच्छा अवसर देने का कार्य किया है, जिसमें सभी को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज के इस मोबाइल युग में ऐसे कार्यक्रमों की महत्ती आवश्यकता है, सभी लोगों को ऐसे आयोजन में परिवार सहित भाग लेकर हमारी लोक कला संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए, सीखना चाहिए। हमारे पुराने कल्चर को नजदीक से जानने का अवसर यह आयोजन देते है।

शेखावाटी अब तक चैनल के निदेशक अयूब अली मुन्दौरी ने बताया कि ‘‘जश्न ए शेखावाटी‘‘ 3 दिनों तक चलने वाला एक बड़ा आयोजन है, जिसमें म्यूजिक नाईट, अवॉर्ड नाईट, कल्चर प्रोग्राम्स, हेल्थ, एज्युकेशन सहित विभिन्न विषयों पर कार्यशाला सहित अनेक कार्यक्रम सम्मिलित है। वहीं इस आयोजन में लक्की ड्रॉ आकर्षण का केन्द्र रहेगा, जिसमें यामाहा कम्पनी का एक स्कूटर और रिवोल्ट की एक बाईक सहित अनेक इनाम भी दर्शकों के लिए रखे गये है।

पोस्टर विमोचन के अवसर पर हिन्द टीवीएस के एमडी संजय कुमावत, एसजीआर स्कूल के सुनील ढ़ाका, आदित्य ऑटोमोबाइल के रमेश जांगिड़, जितेन्द्र जांगिड़, भास्कर निशान के गौरव कुमार, हिन्दुस्तान ऑटो फाइनेंस से नरेन्द्र कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रमेश चौधरी, दीपिका चौधरी, वेरोमोड़ा के जीएम दिनेश कुमार, दैनिक आसपास के सम्पादक कार्तिकेय शर्मा, एडवोकेट पूजा शर्मा, मुरलीधर जांगिड़, गो सेविका ज्योति तनवानी, बोदूराम जांगिड़, राखी, मक्खनचंद, मीना जांगिड़, सेलिब्रिटी मेकअप स्टार सुमन कुमावत, शमा परवीन, मिस्टर राजस्थान मोहम्मद मुस्लिम, भारत सेठी, शेखावाटी सुमर मॉम की रैम्प वॉक विनर डॉ. दीपिका चौधरी, सिंगिंग से सन्नो चौधरी, ब्यूटिशियन कैटेगरी से शकुंतला सैनी, होटल अन्नपूर्णा रेजेंसी के एमडी अमित शर्मा, जीएम अजीत प्रसाद, लविष्का राजावत, मोनिका वर्मा, मोनिका जांगिड़, हिमांशी मिश्रा, सुमन वर्मा, पिंकी काजला, तन्नू, अनिता चौधरी, कविता चौधरी, ललिता वर्मा, शेखावाटी अब तक चैनल के इकबाल अली, दिनेश तोतवानी, माजिद खान, अंकित यादव, अलताफ हुसैन, सुभाष मीणा, रफीक बेहलीम, महेन्द्र कुमार, सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।

abtakhindi news