जिला कलेक्टर ने की रात्रि चौपाल, विभागीय अधिकारी प्रत्येक ग्रामीण जन को योजनाओं की जानाकरी प्रदान करें — जिला कलेक्टर

पिपराली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर निस्तारण के निर्देश प्रदान किए.

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने मंगलवार को पिपराली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रघुनाथगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर निस्तारण के निर्देश प्रदान किए.

रात्रि चौपाल में  ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, पंचायतीराज, राजस्व, पीडब्लयूडी, बिजली,पानी सहित विभिन्न विभागों की परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी संबंधित विभागों के अधिकारी एक—एक करके ग्रामवासियों को दे ताकी राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से हर आमजन लाभान्वित हो सके.

चौपाल में 31 समस्याएं प्राप्त हुई जिसके संबंध में जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए. रात्रि चौपाल में विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी ग्रामीणजनों को दी. रात्रि चौपाल में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रेम, मैना, कमला, सावित्री,  लक्ष्मी, प्रियंका,  अनिता,  संतरा, जयकोर,  ग्यारसी का पंजीयन करवाया.

जिला कलेक्टर द्वारा मौके पर पालनहार योजना में सफी मोहम्म्द के तीन मंदबुद्धि बच्चों शामिल करने के स्वीकृति आदेश दिए. वहीं विधवा रूबी देवी पेंशन तथा उनके तीन बच्चों को पालनहार योजना शामिल करने के स्वीकृति आदेश प्रदान किए. चौपाल में नूरी देवी व आशा देवी को नरेगा योजना के तहत जॉबकार्ड बनाकर मौके पर ही वितरित किए गए. 

रात्रि चौपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, उपखण्ड़ अधिकारी गरिमा लाटा, तहसीलदार अमीलाल मीणा, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियन्ता नरेन्द्र गढवाल, सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह, सरपंच श्योपाली देवी, ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भंवर लाल गुर्जर, विकास अधिकारी, थानाधिकारी सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहें. 

District Collector sikarDistrict Collector sikar dr amit yadavpiparalipiparali sikarrajasthanrajasthan hindi newsrajasthan newsSikarsikar hindi newsSIKAR NEWS