जिला कलेक्टर ने ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में विजेता टीमों के खिलाड़ियों को किया सम्मानित, कहा- खेलों में अपना प्रदर्शन इसी प्रकार बनाए रखें

सीकर जिला कलेक्टर ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक व कांस्य पदक प्राप्त विजेता टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया, उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर उन्हें सम्मानित किया और बधाई देते हुए भविष्य में भी यह प्रदर्शन बरकरार रखने की बात कही. प्रतियोगिता में मां-बेटी प्रकाश चौधरी एवं दुर्गेश आर्य ने भी भाग लिया. 

जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में सीकर जिले की टीम ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खो-खो बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक तथा हॉकी मेंं बालिका वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त करने पर शुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने अपने कार्यालय में आमंत्रित कर खिलाड़ियों द्वारा किए गए उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर उन्हें सम्मानित किया और बधाई देते हुए भविष्य में भी यह प्रदर्शन बरकरार रखने की बात कही.जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि सीकर जिले की ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में खो-खो में श्रीमाधोपुर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा बावड़ी गांव की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने बताया कि इन खेलों में सीकर जिले की टीमों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है, कबड्डी की टीम ने भी अंतिम दौर तक अच्छा प्रदर्शन किया.उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि इसी प्रकार अच्छा खेलते रहें तथा जिला प्रशासन से कोई भी सहयोग की जरूरत हो तो जिला प्रशासन हमेशा उनके लिए तत्पर रहेगा. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने भी खिलाड़ियों को राजीव गांधी ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय मुकाबले में प्रथम स्थान रहने व स्वर्ण पदक, हॉकी में तीसरे स्थान पर कांस्य पदक प्राप्त करने पर बधाई दी.जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि खो-खो बालिका वर्ग की छीलावाली महरोली टीम में भारती सैनी, निशा यादव, पलक सैनी, पायल सैनी, रोशनी यादव, मधु चौधरी, टीना यादव, कोमल सैनी, महिमा पूनियां, कंचन सामोता, सुनिता सामोता, गरिमा पूनियां थी. प्रतियोगिता में कंचन सामोता को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया. टीम मैनेजर सरोज मीणा रही तथा बाबूलाल यादव ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया.उन्होंने बताया कि इसी प्रकार हॉकी बालिका वर्ग टीम में संजू चौधरी, रिमका कुमारी, सरिता निठारवाल, सरिता कुमारी, सरोज कुमारी, सुमन कुमारी, वंदना, सीता कुमारी, प्रकाश चौधरी, दुर्गेश आर्य, कविता कुमारी, अनिता खिलाड़ी थी. इस प्रतियोगिता में प्रकाश चौधरी एवं इनकी पुत्री दुर्गेश आर्य मां-बेटी ने भी भाग लिया. टीम मैनेजर तारादेवी थी तथा शिवदयाल सिंह बगड़िया अध्यक्ष जिला हॉकी संघ के सानिध्य में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया गया. दिनेश धायल दोनों टीमों के सह प्रभारी रहे.

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, सहायक निदेशक लोक सेवाएं राकेश लाटा, उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार, विजेता टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहें. 

bronze medalgold medalgramin olympichindi khabarrajasthanrajasthan newsRajiv Gandhi Rural Olympic GamesshekhawatiSikarSIKAR NEWSstate level competitiontodaytoday newsvillage news