जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में केन्द्र एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बैठक में कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं,कार्यक्रमों के तहत आवंटित लक्ष्यों की शत—प्रतिशत पूर्ति करने के साथ ही लोगों को लाभान्वित किया जाये। उन्होंने खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र गरीब व्यक्तियों को खाद्यन मिले। उन्होंने गिव अप अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सीकर जिला राज्य में द्वितीय से प्रथम स्थान पर आये, इसके लिए सक्रिय प्रयास किये जाये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लक्ष्यों की शत—प्रतिशत पूर्ति करवाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए बनी आवास योजना का सीधा लाभ गरीबों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित जो प्रकारण पोर्टल पर दर्ज है उनका उचित समाधान किया जाये। बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत जिले में कार्यों के लिए चयनित ग्राम पंचायतों, प्रस्तावित कार्यों व स्वीकृत परियोजनाओं के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की गई। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 में वाटर होर्वेस्टिंग के आवंटित लक्ष्यों में सात दिवस में प्रगति बढ़ाने तथा जल जीवन मिशन में 1185 में से 843 कार्यों के कार्यादेश जारी हो चुके है जिनके कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन शहरी में आवश्यकतानुसार ब्ल्यू, पिंक शौचालयों का निर्माण कामर्स कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों पर करवाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सुविधाओं का लाभ मिल सके।
जिला कलेक्टर शर्मा ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हैल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन योजना पर चर्चा करते हुए जिले में 7 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोलने के लिए भूमि चिन्हित करने, दानदाताओं से भवन लेने के साथ ही, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि लू से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने सार्वजनिक निमार्ण विभाग को नेछवा, नानी बीड़ के पास जल भराव की समस्या का समाधान करने एवं नगर परिषद को महात्मा ज्योतिबा फूले महिला महाविद्यालय के पास जल भराव की समस्या का निराकरण करने व सार्वजनिक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने महिला अधिकारिता विभाग की लाडो प्रोत्साहन योजना, कृषि-उद्यानिकी विभाग की प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों को भी मिलना चाहिए। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी अधिकारी, कार्मिकों को अभियान को मिशन मोड़ पर लेकर सफल बनाने के लिए अधिकाधिक संख्या में गुलर, नीम बैर, जामुन, बरगद, पीपल के पौधे लगाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग, बीएसएनएल विभाग, पीएचईडी को निर्देश दिऐ कि कनेक्शन के लिए खोदे गए गढ्डे को खुला नहीं छोडे, खुदे हुए गढ्डे को शीघ्र भरवाना सुनिश्चित करें ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो सके।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल यादव ने 5 जून से 20 जून तक आयोजित जल संग्रहण एवं जल संरक्षण अभियान, वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान, हरियालों राजस्थान,कर्म भूमि से मातृ भूमि अभियान के अन्तर्गत जल संरचनाओं के लोकार्पण एवं उद्घाटन के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने 11वें अन्तराष्ट्रीय योग दिवस बनाने के संबंध में वन, खेल, नगर परिषद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित संबंधित विभागों को दिशा—निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा ने लाइट्स पोर्टल पर समयबद्ध अपडेट व विभिन्न आयोगों से संबंधित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया। बैठक में यूआईटी सचिव जेपी गौड़, सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग इंदिरा शर्मा, अधीक्षण अभियंता विद्युत अरुण जोशी, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी जेपी यादव, जलदाय आरके राठी, नगर परिषद आयुक्त शशीकांत शर्मा सहित बैठक से जुड़े संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहें।