जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने शनिवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा सीकर कार्यालय में पौधारोपण किया गया। इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक अग्रणी बैंक के सौजन्य से अधिकारियों एवं कार्मिकों ने काफी संख्या में पेड़ लगाए। इस कार्यक्रम में रतन कुमार स्वामी अतिरिक्त जिला कलक्टर सीकर, हेमराज परिडवाल अतिरिक्त जिला कलक्टर सीकर, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर, अनीता धतरवाल आरएएस, शशिकांत शर्मा आयुक्त नगर परिषद सीकर, शीशराम कुल्हरी सीडीईओ सीकर, राकेश कुमार लाटा एडीपीसी सीकर, राकेश कुमार मोगा वरिष्ठ प्रबंधक अग्रणी बैंक सीकर, महेंद्र सिंह राठौड़ पीएनबी आरएस ईटीआई एवं कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बड़ी संख्या में पेड़ लगाए गए ।
राकेश कुमार लाटा अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा सीकर ने बताया कि एडीपीसी कार्यालय के सामने मैदान की साफ-सफाई करवा कर पंजाब नेशनल अग्रणी बैंक सीकर से प्राप्त छायादार व फलदार पौधों को सीकर के सभी प्रशासनिक अधिकारियों से लगवा कर वृक्षारोपण महाअभियान आयोजित किया गया। इस वृक्षारोपण महाअभियान में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने पौधों के महत्व को बताते हुए कहा कि पौधे लगा कर इनकी देखभाल भी अति आवश्यक है तभी वृक्षारोपण कार्यक्रम का महत्व रहेगा। इस दौरान वृक्षारोपण महाअभियान कार्यक्रम में सीडीईओ व एडीपीसी कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयो में साफ-सफाई का किया निरीक्षण
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयो में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र पुरोहित सहित अन्य अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद एवं कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को जुट के बने बैग वितरित कर प्लास्टिक के थैले इस्तेमाल नहीं करने के लिए प्रेरित किया।
समान पात्रता परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएट लेवल का आयोजन शनिवार को भी जिले में हुआ। इस दौरान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा एवं एडीएम रतन कुमार ने सीकर शहर के राधा कृष्ण मारू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र प्रभारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।