जिला कलेक्टर रहे लोसल दौरे पर: कस्बे में सीएचसी, नगरपालिका और तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
सीकर जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव एक दिवसीय दौरे पर सीकर के लोसल कस्बे में पहुंचे. यहां उन्होंने लोसल में सीएचसी, नगरपालिका और तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर के लोसल कस्बे में पहुंचे. यहां उन्होंने लोसल में सबसे पहले सीएचसी भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टाफ से दवाओं की उपलब्धता और अन्य चिकित्सा संबंधी सुविधाओं पर चर्चा की. साथ ही चिरंजीवी योजना का हॉस्पिटल में प्रचार—प्रसार करने और मरीजों के लिए उपयुक्त सभी जानकारियां चस्पा करने के निर्देश दिए.जिला कलेक्टर ने प्रभारी अधिकारी को सीएचसी पर पर्ची काउंटर बढाने व ओ.टी रूम तैयार करने, डाईलिसिस उपचार के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, छोटे बच्चों के आई.सी.यू रूम बढाने के निर्देश दिये. उन्होंने निर्देश दिये कि सी.एच.सी पर पर्ची काउंटरो पर भीड नहीं हो इसके लिए टोकन सिस्टम लागू किया जाये ताकि अस्पताल में आने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों को असुविधा का सामना नहीं करना पडे.जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने नगर पालिका और तहसील भवन का भी निरीक्षण किया. जहां रिकॉर्ड संबंधी जानकारी ली और फिर सभी अधिकारियों को त्वरित और गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए.\वही जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत संचालित इंदिरा रसोई में टोकन कटवाकर स्वयं खाना खाकर भोजन की गुणवत्ता की जांच भी की. लोसल नगर पालिका की ओर से कस्बे में करवाए जा रहे विकास कार्यों का भी जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव ने निरीक्षण किया.जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने लोसल में उप तहसील का निरीक्षण कर नायब तहसीलदार से राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करवाने के साथ ही राजस्व रिकॉर्ड का संधारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा—निर्देश दिये.