जिला खेल स्टेडियम सीकर में डॉ सुनीता चौधरी के आगमन पर जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार और समस्त खेल प्रशिक्षको द्वारा पुष्प गुच्छ एवं पौधे भेंट करके स्वागत किया गया।
इस मौके पर जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि शूटिंग बॉल कोच डॉ सुनीता चौधरी ने सीकर एवं राजस्थान का नाम पहले भी रोशन किया है लेकिन इस वर्ष इंडियन शूटिंग बॉल महिला कोच के रूप में भूमिका निभा कर भारत देश को गोल्ड दिलाकर गौरवान्वित किया साथ में जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव सफीक जोड़ ने कहा कि हम सब को गर्व है देश की बेटियों पर कि सीकर जिले के खण्डेला की बेटी डॉ सुनीता चौधरी ने कोच के रूप में एशियन शूटिंग बॉल चैंपियनशिप नेपाल में भारतीय शूटिंगबाल गर्ल्स टीम का कोच के रूप में नेतृत्व किया भारतीय शूटिंगबाल टीम ने कई मैच जीते और अंत में नेपाल को हराकर गोल्ड प्राप्त किया। सभी पदाधिकारियों ने इंडिया फेडरेशन,टीम कोच, मैनेजर और सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी इस मौके पर खेल प्रशिक्षक प्रकाश गोदारा दिनेश धायल दुर्जन सिंह रतन ढाका अभिमन्यु , भगवान सहाय देवी सिंह प्रवीण भाला उमेश राजपाल एवं समस्त खेल प्रशिक्षकों द्वारा बधाई दी