जिला निष्पादन समिति एवं मिड-डे मील योजना की बैठक आयोजित

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निष्पादन समिति, मिड-डे मील, राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम योजना, और पीएम श्री विद्यालयों की बैठक हुई आयोजित

सीकर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निष्पादन समिति, मिड-डे मील, राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम योजना, और पीएम श्री विद्यालयों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने मिड-डे मील योजना के तहत स्कूलों में समय पर पोषाहार आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग की शाला दर्पण रैंकिंग में सीकर को प्रथम स्थान प्राप्त होने पर अधिकारियों को बधाई दी और विभागीय योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा स्कूलों में बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भूदोली (नीमकाथाना) की गतिविधियों पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान एडीएम ने कहा कि पीएम श्री विद्यालयों को आवंटित अतिरिक्त बजट का सदुपयोग करते हुए कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम और साइबर क्राइम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, ताकि विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़े। उन्होंने ग्रीष्मावकाश के दौरान सरकारी विद्यालयों की संपत्ति की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संचय के लिए टंकी, टांके और वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाएं बनाने, तथा हरियालों राजस्थान अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधरोपण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी शीशराम कुल्हरी, जिला साक्षरता अधिकारी डॉ. चन्द्रप्रकाश महर्षि, एपीसी विक्रम सिंह शेखावत, रामेश्वर लाल, सहायक निदेशक राकेश गढ़वाल सहित सभी ब्लॉकों के सीबीईओ और शिक्षा विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

abtakJhunjhunu Khabarsarkari jobsSarkari Resultsikar khabarSIKAR NEWSsikar updatevidhyasaram school sikar