जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जिला री लाडली कल्याण समिति द्वारा गोद ली गई 22 बेटियों को दीपावली उपहार व मिठाई देकर शुभकामनाएं प्रेषित की। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला री लाडली कल्याण समिति द्वारा अडॉप्ट की गई बालिकाओं को जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आमंत्रित कर दीपावली के त्यौंहार पर उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा उनकी पढाई-लिखाई की प्रगति की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने समिति द्वारा गोद ली गई बेटियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सदा उच्च लक्ष्य रखते हुए मेहनत करें तथा सफलता हासिल करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आपकी मदद के लिए हमेशा तैयार है, आपको किसी भी तरह की परेशानी हो तो आप इस संबंध में आप अपनी बात नि:संकोच बता सकते है
समिति के सचिव एवं एडीपीसी राकेश कुमार लाटा ने बताया कि जिला री लाडली कल्याण समिति के द्वारा वर्तमान में 22 बेटियों को अडॉप्ट किया गया है। इनको प्रतिवर्ष वार्षिक शिक्षण शुल्क, यूनिफार्म, स्टेशनरी के लिए एक मुश्त राशि, प्रतिमाह 500 रूपये सामान्य खर्च के लिए, दीपावली तथा होली पर फेस्टीवल ड्रेस एवं मिठाई दी जाती है।
इस दौरान गोद ली गई बेटियों में भूमिका जोशी, प्रियंका वर्मा, चंपा वर्मा, नेहा कुमावत, कोमल माथुर, सरिता बिजारणियां, पूनम कुमावत, शबनम, आस्मिन, शबनम, निशा, तानिया शेखावत, राजू सैनी एवं पायल कुमारी, नित्या, माही जांगिड़, रिया पारीक, सपना, नंदिनी सहित समिति द्वारा गोद ली गई अन्य बेटियां शामिल रही। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर भावना शर्मा, एपीआरओ राकेश कुमार ढाका, डीएलसीईओ डॉ.सीपी महर्षि, लोकेश सैन खाचरियावास सहित समिति द्वारा गोद ली गई बेटियों के परिजन उपस्थित रहें।